धनबाद:लोकसभा चुनाव की तारीखों का बिगुल बज चुका है, सभी दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं, इसके साथ ही सभी दलों में पत्याशियों की भी होड़ मची हुई है. धनबाद लोकसभा का भाजपा प्रत्याशी कौन होगा इसे लेकर अभी तक संशय बरकरार है. बीजेपी कार्यकर्ता भी अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा को लेकर काफी उत्सुक नजह आ रहे हैं.
धनबाद लोकसभा सीट पर संशय बरकरार, सांसद पीएन सिंह और ढ़ुल्लू महतो ने ठोकी दावेदारी लगातार दो बार धनबाद लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले सांसद पीएन सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता के हित के लिए लगातार बेहतर काम करने के लिए पार्टी मुझे ही टिकट देगी, साथ ही उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जनता और जनप्रतिनिधि के बीच की दूरी को खत्म करने का काम किया है.
लोकतंत्र में सभी को टिकट मांगने का अधिकार
वहीं, दूसरी तरफ बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक लगातार उनके लिए पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं. सांसद पीएन सिंह से जब पत्रकारों ने यह सवाल किया तो तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को दावा पेश करने का अधिकार है.
पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लड़ेंगे
विधायक ढुल्लू महतो भी इस चुनाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं, उन्होंने कहा कि धनबाद लोकसभा के सभी क्षेत्रों में लोगों के लिए बेहतर काम किया है, अन्य नेताओं से लोग मुझे ज्यादा पसंद करते हैं. धनबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए उन्होंने कहा कि यदि पार्टी टिकट देती है वो चुनाव जरूर लड़ेंगे.
केंद्र में बीजेपी की सरकार बने
वहीं, जब टिकट को लेकर कोयलांचल की आम जनता से यह सवाल किया गया तो उन्होंने का कहा कि दिल्ली में धनबाद की जनता एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार देखना चाहती है.