झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

VIDEO में देखें धनबाद के युवक की कैसे हुई गुजरात में निर्मम हत्या, परिजनों को शव का इंतजार - Dhanbad News

धनबाद के युवक की गुजरात के भुज में हत्या कर दी गई. कई साल से जोड़ापोखर थाना (Joopokhar Police Station) क्षेत्र के बरारी के रहने वाले जमरुद्दीन मंसूरी के 28 वर्षीय बेटे कोनेन हुसैन वहां रहकर मजदूरी करता था. अपराधियों ने कोनेन की हत्या चाकू से गोदकर की है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

ETV Bharat
हत्या

By

Published : Aug 25, 2021, 10:11 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के झरिया इलाके के रहने वाले एक युवक की गुजरात में निर्मम हत्या कर दी गई. कई बार चाकू से हमलाकर युवक की हत्या की गई है. पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. हत्या का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल भुज पुलिस (Bhuj Police) पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर धनबाद भेजने का आश्वासन भी दिया है.

इसे भी पढे़ं: धनबाद के युवक की गुजरात मे हत्या, भुज में करता था मजदूरी

धनबाद के युवक की गुजरात के भुज में हत्या कर दी गई. कई साल से जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी के रहने वाले जमरुद्दीन मंसूरी के 28 वर्षीय बेटे कोनेन हुसैन वहां रहकर मजदूरी करता था.

देखें वीडियो

गुजरात पुलिस धनबाद भेजेगी शव

गुजरात पुलिस ने कोनेन हुसैन के पिता जहरुद्दीन मंसूरी को कॉल कर कहा कि आपके बेटे की हत्या कर दी गई है. शव लेने के लिए गुजरात आ जाइये. जहरुद्दीन ने शव लेने के लिए गुजरात आने पर असमर्थता जताई. जिसके बाद गुजरात पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को भेजने की व्यवस्था करते हैं. गुरुवार तक युवक का शव धनबाद पहुंचने की संभावना है.

इसे भी पढे़ं: माता-पिता को रिटर्न गिफ्ट में मिली लाश! बर्थडे में ही बेटे ने कर ली आत्महत्या

घर में मातम

कोनेन हुसैन की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. रोते-बिलखते परिजनों को ग्रामीण संत्वाना दे रहे हैं. कोनेन के पिता ने बताया कि उसके मजदूरी से जो पैसा मिलता था, उसी पैसे से घर-परिवार का भरण-पोषण चल रहा था. अब परिवार को देखने वाला कोई नहीं रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details