धनबाद: कोयलांचल में होली को लेकर सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है. जिसमें सदस्यों की उपस्थिति न के बराबर हो रही है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने संज्ञान लेते हुए थानों को विशेष दिशा-निर्देश दिया है.
ETV BHARAT IMPACT: शांति समिति की बैठक में सदस्यों की गैरमौजूदगी पर SSP ने लिया संज्ञान - धनबाद एसएसपी किशोर कौशल
धनबाद में होली को लेकर सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें सदस्यों की उपस्थिति न के बराबर हो रही है. इस पर एसएसपी ने सभी थानों के पुलिस को विशेष दिशा-निर्देश दिया है.
धनबाद एसएसपी
धनबाद एसएसपी ने कहा कि सभी थानों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि शांति समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस विभाग के भी बड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे. यह सुनिश्चित किया जाए और शांति समिति का पुनर्गठन भी किया जाए. उन्होंने कहा कि नए युवाओं को शांति समिति में जोड़े जाने पर विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है.