धनबादःजिले के एसएसपी अखिलेश बी वारियर के स्टडी लीव पर जाने की संभावना है. गृह विभाग द्वारा उनकी दो साल की स्टडी लीव की स्वीकृति मिल गई है. चतरा में पदस्थापित रहते हुए उनके द्वारा पुलिस मुख्यालय में आवेदन देकर स्टडी लीव मांगा गया था. उम्मीद है इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
धनबाद: स्टडी लीव पर जा सकते हैं SSP, हाल ही में हुई है पोस्टिंग - Dhanbad SSP Akhilesh B Warrior
धनबाद के एसएसपी अखिलेश बी वारियर की स्टडी लीव पर जाने की संभावना है. गृह विभाग ने उनके दो साल की स्टडी लीव की स्वीकृति दे दी है. एसएसपी ने चतरा में पदस्थापित रहते हुए आवे.दन देकर स्टडी लीव मांगा गया था. इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
![धनबाद: स्टडी लीव पर जा सकते हैं SSP, हाल ही में हुई है पोस्टिंग Dhanbad SSP can go on study leave](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7216802-712-7216802-1589594381319.jpg)
ये भी पढ़ें-महिलाओं के नाम पर शुरू हुई एक रुपए रजिस्ट्री योजना बंद, राज्य सरकार ने लिया वापस
अखिलेश बी वारियर ने 1 मई को धनबाद एसएसपी के रूप में पदभार संभाला था. 28 अप्रैल को सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया था. इसके पूर्व चतरा में पदस्थापित थे. नक्सली क्षेत्र में बेहतर अनुभव के साथ पढ़ाई में भी इनकी अच्छी रुचि रही है. चाइना के इकोनॉमी, विदेश नीति और पाकिस्तान के साथ अंतराष्ट्रीय जल विवाद पर उन्होंने गहन अध्ययन भी किया है. इन कारणों से स्टडी लीव पर जाने की संभावना कुछ ज्यादा है, लेकिन फिलहाल स्टडी लीव पर जाएंगे या कुछ समय के लिए स्थगित करेंगे. यह बातें अब तक खुलकर सामने नहीं आई है.