झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

इस मामले में धनबाद रेल मंडल देश में बना अव्वल, DRM ने कर्मियों को दी बधाई

धनबाद रेल मंडल ने वित्तिय वर्ष 2021-2022 के दौरान माल भाड़े से राजस्व प्राप्ति में अव्वल रहा है. भारतीय रेल को यहां से 19522.89 करोड़ रुपए की राजस्व की प्राप्ति हुई है.

By

Published : Apr 1, 2022, 9:17 PM IST

Dhanbad Railway Division
Dhanbad Railway Division

धनबाद: पूर्व मध्य रेल के धनबाद रेल मंडल ने एक बार फिर अपनी कार्यदक्षता प्रदर्शित की है. मंडल ने वित्तिय वर्ष 2021-2022 के दौरान माल भाड़ा से 19522.89 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्त की है जो पिछले वित्तिय वर्ष 2020-21 से 30.17 प्रतिशत अधिक है. यह आय भारतीय रेल के किसी भी मंडल से अधिक है. पिछले वित्तीय वर्ष में भी माल भाड़ा से प्राप्त आय में धनबाद मंडल ने भारतीय रेलवे मे प्रथम स्थान प्राप्त किया था.


ये भी पढ़ें:धनबाद जज मौत मामलाः व्हाट्सएप का हाई कोर्ट में जवाब, कहा- डाटा उपलब्ध कराने को हैं तैयार

धनबाद मंडल ने माल, लदान में भी अपने पहले के प्रदर्शन को बेहतर किया है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में मंडल के कुल 158.72 मीलियन टन माल लदान सुनिश्चित किया है. जो पिछले वित्तिय वर्ष 20-21 से 18.81 प्रतिशत अधिक है. धनबाद मंडल द्वारा यह प्रदर्शन अब तक का सर्वाधिक है. इस वित्तिय वर्ष 2021-22 में धनबाद रेल मंडल ने टिकट चेकिंग में भी बेहतर प्रदर्शन किया है. मंडल ने इस दौरान कुल 411.10 हजार मामले बेटिकट यात्रा करने पकड़े हैं जो पिछले वित्तिय वर्ष 20-21 से 1044-38 प्रतिशत अधिक है. इसी प्रकार वित्तिय वर्ष 21-22 के दौरान कुल 1887.56 लाख रू की राशि जुर्माना के रूप में वसूल की गई.

धनबाद रेल मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल ने माल लदान से प्राप्त आय में भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर पहुंचने के लिए धनबाद मंडल के कर्मियों को धन्यवाद दिया है. धनबाद मंडल ने कोल लोडिंग, सीमेंट लोडिंग, क्लींकर लोडिंग, रेडमड लोडिंग, फ्लाइएश लदान, आयरन स्टील लदान, कास्टीक सोडा लदान, स्टोन लदान में भी उपलब्धि हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details