ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ये है धनबाद पुलिस, नाबालिग लड़की को 4 दिनों से थाने में रखा, जानिए पूरा मामला - नाबालिग लड़की

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. इस मामले में नाबालिग लड़की के परिजनों ने उसकी एक नाबालिग दोस्त के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस ने भागी हुई नाबालिग लड़की की नाबालिग दोस्त को 4 दिनों से पूछताछ के लिए थाने में रखा है. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है.

धनबाद पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 8:09 AM IST

धनबाद: जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में जिला पुलिस की एक करतूत देखने को मिली है. आशंका जताई जा रही है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि एक लड़का और लड़की फरार है. इस मामले में पुलिस ने लड़की की नाबालिग दोस्त को चार दिनों से थाने में रखा है.

धनबाद पुलिस की करतूत

स्थानीय लोगों में रोष
जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. इस मामले में नाबालिग लड़की के परिजनों ने उसकी एक नाबालिग दोस्त के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए भागी हुई नाबालिग लड़की की नाबालिग दोस्त को 4 दिनों से पूछताछ के लिए थाने में रखा है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष है.

ये भी पढ़ें-आज रिम्स में लालू यादव से मिलेंगे उनके बड़े लाल तेज प्रताप, बताएंगे अपने दिल की बात!

मामले में एक महिला को भेजा गया जेल
वहीं, इस मामले में जब बैंक मोड़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस का हमेशा प्रयास रहता है कि किसी भी निर्दोष को सजा न मिले. इसी मामले में एक दोषी महिला को जेल भेज दिया गया है. वहीं, उस लड़की से भी पूछताछ की जा रही है. ताकि किसी निर्दोष को सजा नहीं मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details