झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पति को लगता था कि घर से जाने बाद पत्नी करती है ब्वॉयफ्रेंड से बात, एक दिन अचनाक उठाया खौफनाक कदम - Jharkhand news

धनबाद में अवैध संबंध में हत्या का मामला सामने आया है. धनबाद पुलिस ने पांच मार्च को एक महिला का शव लावारिस हालत में बरामद किया था. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो शव की पहचान चिरकुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली रूपा पासवान के रूप में हुई. पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि महिला की हत्या उसके पति अनिल पासवान ने ही की है.

Dhanbad Police has arrested husband accused of killing his wife
Dhanbad Police has arrested husband accused of killing his wife

By

Published : Mar 8, 2022, 3:47 PM IST

धनबाद: पुलिस ने चिरकुंडा थाना क्षेत्र में हुए हत्या के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने 5 मार्च को चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डमरकुंडा लायकडीह सड़क किनारे एक गड्ढे में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया था. जांच के बाद पता चला कि शव की 32 साल की रूपा पासवान का है. पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि महिला की हत्या उसके पति अनिल पासवान ने ही की है.

धनबाद में अवैध संबंध में हत्या का मामला सामने आया है. रूपा चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सोनारडंगाल में अपने पति अनिल पासवान के साथ रहती थी. लेकिन उसका पति हमेशा उसपर किसी और से संबंध का शक करता था और मारपीट करता था. अनिल को लगता था कि उसके घर से जाने के बाद उसकी पत्नी किसी और से ना सिर्फ बात करती है बल्कि उसका उससे अवैध संबंध भी है. पुलिस ने जब आसपास के लोगों के पूछताछ की तो उन्होंने भी बताया कि अनिल अपनी पत्नी को अक्सर पीटता था. मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार किया और सख्ती से पूछताछ की जहां वह टूट गया और हत्या की बात स्वीकार कर ली. पुलिस के अनुसार अनिल ने शिवरात्री से पहले ही महिला की हत्या कर दी थी और सड़क किनारे एक गड्ढे में फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस ने पांच मार्च को महिला का शव बरामद किया था.

ये भी पढ़ें:अपहरण की सूचना पर हलकान रही रांची पुलिस, छापेमारी में खुला किडनेपिंग का राज

रूपा का पति अनिल पासवान मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला. मामले में पुलिस ने छानबीन की और अनिल को औरंगाबाद के ओझाबिगहा से गिरफ्तार किया. पुलिस ने दावा किया है कि अनिल पासवान ने रूपा की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details