धनबाद: खेतों के बीच बड़े पैमाने पर चल रहे कोयले के अवैध कारोबार का धनबाद पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. सिंदरी डीएसपी के निर्देश पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कोयला पुलिस ने जब्त किया है. वहां इतना अवैध कोयला था कि उसके उठाव के लिए पुलिस को जेसीबी मशीन मंगानी पड़ी. इन अवैध कोयले को 27 ट्रैक्टर के जरिए जब्त कर ले जाया जा गया.
अलकडीहा ओपी और बलियापुर पुलिस ने सुररंगा के कुम्हार टोला में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कोयला बरामद किया. यहां आसपास बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी कोयले का उत्खनन का कार्य करती है. इन आउटसोर्सिंग कंपनी से बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी की जाती है. कहा जा रहा है कि अवैध कोयले का कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा था. कई लोगों को कहना है कि बिना पुलिस और सीआईएसएफ की जानकारी के इतने बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार करना बेहद मुश्किल है. जमा किए कोयले को बंगाल के भट्ठों में तस्करी कर ले जाया जाता था. जानकारी के अनुसार बंगाल में चलने वाले भट्ठों ने पिछले कुछ दिनों से यहां से कोयला लेना बंद कर दिया था. जिसके कारण कोयले का एक बड़ा स्टॉक जमा हो गया था.
खेतों के बीच चल रहा था अवैध 'काला हीरा' का खेल, पुलिस ने की छापेमारी
धनबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया है. माना जा रहा है कि लंबे समय से यहां अवैध कोयले का कारोबार चल रहा था.
ये भी पढ़ें:धनबाद: कोयला चोरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 टन कोयला जब्त
कोयला चोरी रोकने का पुलिस और सीआईएसएफ की टीम दावा तो करती है, लेकिन छापेमारी के बाद उनके दावों की पोल खुल जाती है. डीसी संदीप कुमार ने कोयला चोरी रोकने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है. हर अंचलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में इस स्पेशल टास्क फोर्स के मुख्य अधिकारी हैं. जिन्हें समय-समय पर कोयला चोरी रोकने के दिशा में छापेमारी करनी है. लेकिन स्पेशल टास्क फोर्स की कार्रवाई भी जिले में लगभग शून्य है.