धनबादः17 जुलाई को बरोरा थाना क्षेत्र के जमुआटांड स्थित आलू गोदाम में अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस आलू गोदाम लूटकांड (Robbery in Potato Warehouse in Dhanbad) का धनबाद पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अपराधियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के पैसे और कुछ सामान भी बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ेंःDHANBAD ROBBERY: फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय से लूटकांड में गिरफ्तारी, SDPO ने मामले में किया खुलासा
पुलिस ने लूटकांड में शामिल फुठो मांझी उर्फ बुद्धदेव और खोखन माल को गिरफ्तार किया है. बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू ने आलू गोदाम में सुरक्षा कर्मी को चाकू का भय दिखाकर 17 जुलाई को लूट की घटना को दो अपराधियों ने अंजाम दिया था. घटना के बाद मामले की जांच पुलिस कर रही थी. घटना में शामिल अपराधियों का मोबाइल लोकेशन बंगाल में मिला. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस बंगाल पहुंची और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.