झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद पुलिस ने पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, 10 ट्रकों से ले जा रहे थे मवेशी - Dhanbad news

धनबाद पुलिस ने पशु तस्करों को गिरफ्तार (Dhanbad police arrested animal smugglers) किया है. पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो के नेतृत्व में गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 10 ट्रकों को मवेशियों के साथ जब्त किया गया.

Dhanbad police arrested animal smugglers
धनबाद पुलिस ने पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 18, 2022, 4:40 PM IST

धनबाद:पूर्वी टुंडी थाने की पुलिस ने सोमवार की रात पशु तस्करों को गिरफ्तार (Dhanbad police arrested animal smugglers) किया है. पशु तस्कर 10 ट्रकों से मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. गिरफ्तार तस्करों में तीन ट्रक ड्राइवर और दर्जनभर करोबारी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. इसके आधार पर इन तस्करों के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मवेशियों की मेडिकल जांच कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःग्रामीणों ने 6 वाहनों में लोड 3 दर्जन से अधिक मवेशियों को पकड़ा, लोगों ने लगाया पुलिस से मिली भगत का आरोप

पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो के नेतृत्व में गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर लटानी के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान एक के बाद एक ट्रक पहुंचा, जिसपर मवेशी लदे थे. इन ट्रक के ड्राइवरों और ट्रक में बैठे लोगों से पूछताछ की गई, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद 10 ट्रकों के साथ साथ मवेशियों को जब्त करने के साथ साथ तीन ट्रक ड्राइवरों के साथ साथ कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है.

देखें वीडियो

थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने बताया कि 10 ट्रकों पर 150 मवेशी लदे थे. मवेशियों की मेडिकल जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि हाल के दिनों में पशु तस्कर काफी सक्रिय हो गया है. यही वजह है कि पिछले दिनों बाघमारा थाना क्षेत्र में छह पिक अप वैन में लोड मवेशी पकड़ा गया था. इसके साथ ही कंटेनर से भी पशुओं को ले जाया जा रहा है, जिसे पुलिस ने जब्त किया. पुलिस ने बताया कि जिन रास्तों पर सख्ती बढ़ा दी जाती है, उस रास्ते को तस्कर छोड़ दूसरा रास्ता अपना लेता है. लेकिन पुलिस पशु तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details