झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सरकार के लाख दावों के बाद भी लोगों को नहीं है 108 की जानकारी, मरीज को रिक्शे पर लेकर पहुंचा PMCH - पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अरुण कुमार चौधरी

धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में एक रिक्शे में मरीज को परिजन लेकर पहुंचा. मरीज के परिजन ने बताया कि उसे ये नहीं पता है कि सरकार की तरफ से 108 नंबर पर फोन करने से मरीज को एम्बुलेंस मुहैया कराई जाती है.

रिक्शे में मरीज

By

Published : Oct 23, 2019, 8:06 AM IST

धनबाद: जिले के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में एक रिक्शे में मरीज को लाता देख लोग हैरान रह गए. जिस रिक्शे का उपयोग सामानों को ढोने में किया जाता है उस पर मरीजों को ढोना कहां तक सही है ये बड़ा सवाल है.

देखें पूरी खबर

मरीज को ठेले पर लेकर पहुंचा
रिक्शे में मरीज को लेकर आने वाले का नाम दारा सिंह है. उसने बताया कि ठेले पर पड़ी मरीज उसकी भाभी है. तबीयत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में रिक्शे पर लाया है. उसने बताया कि उसके पास पैसे भी नहीं और न ही मोबाइल है कि वह एंबुलेंस मंगा सके. उसे तो सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी नहीं पता.

जागरुकता की कमी
इससे साफ जाहिर होता है कि अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी है. इसलिए जरुरी है कि सरकार और जोर शोर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में प्रचार-प्रसार करे, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी इसकी पूरी जानकारी हो.

ये भी पढ़ें-दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर 1 नवंबर से रांची-पटना के लिए चलेगी 'स्पेशल ट्रेन'

व्यापक प्रचार प्रसार की कमी
वहीं, इस संबंध में पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि चार-पांच एंबुलेंस हैं जो मरीजों के लिए उपयोग में लाई जाती है.108 नंबर एंबुलेंस की सेवा बिल्कुल निशुल्क है. उन्होंने कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार की कमी के कारण लोग इसका फायदा कभी-कभी नहीं उठा पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details