धनबाद: पीएमसीएच में इलाजरत मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स शुक्रवार से हड़ताल पर चले गए है. हालांकि, इमरजेंसी और आउटडोर की व्यवस्था फिलहाल बहाल है. जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर के हड़ताल पर जाने से मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ है. डॉक्टरों का कहना है कि उनके बकाया वेतन को अगर अविलंब भुगतान नहीं किया गया तो वह और भी कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे.
इस संबंध में बताया जाता है कि डॉक्टरों ने अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार को पूर्व में ही पत्र सौपा था. पत्र के माध्यम से अधीक्षक को बताया गया था कि फरवरी महीने से उनका वेतन बकाया है. वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें कई तरह की समस्याएं आ रही है. पत्र में करीब 42 जेआर ने हस्ताक्षर किया था.