धनबाद: नगर निगम ने एक बार फिर से पार्क मार्केट, हीरापुर और मेन रोड की दुकानों की मापी शुरू कर दी है. पिछले दो दिनों में की गई मापी में बेहद चौकानेवाले मामले सामने आए हैं. नगर निगम की ओर से की गई 22 दुकानों की मापी में तीन दुकानें गायब पाई गई है. रिकॉर्ड के अनुसार सीरियल नंबर के तहत हुई जांच के दौरान तीन दुकानें नदारद मिली हैं.
जांच में यह बातें सामने आई है कि दुकानदारों ने दो दुकानों को तोड़कर एक दुकान बना डाला है. हालांकि दुकानदार को दो दुकानों का आवंटन हुआ था. जांच टीम के अधिकारियों के अनुसार कुल 152 में से 22 की जांच फिलहाल की गई है. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि सभी दुकानों की जांच होने पर एक दर्जन से अधिक दुकानें गायब मिल सकती है.