धनबाद: निगम के सफाई कर्मियों का आंदोलन आखिरकार रंग लाया. पहले दिन सांकेतिक हड़ताल और दूसरे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के बाद कुछ मांगें पूरी कर ली गई, जबकि कुछ मांगों पर सरकार का हवाला देते हुए अनुसंशा करने की बात निगम के अधिकारी ने आश्वासन दिया है. इस आश्वासन के बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल वापस ले ली है.
उप नगर आयुक्त राजेश कुमार सिंह और भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश महासचिव अश्विनी कुमार सिंह और सफाई कर्मियों के साथ वार्ता हुई. उपनगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि किसी भी सफाईकर्मी को हटाया नहीं जाएगा. जिन वार्डों में कर्मियों की संख्या कम है. वहां अधिक कर्मियों वाले वार्ड से शिफ्ट किया जाएगा. किसी की छंटनी नहीं की जा रही है. छंटनी का एक भ्रम फैलाया गया है. सफाई कर्मियों को समायोजित किया जाना है.