धनबाद: जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में सेवा कार्यक्रम के तहत भाजपा विधायक राज सिन्हा मरीजों को फल वितरण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बन रहे लिफ्ट की भी जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मरीजों को दिए जाने वाले भोजन और दूध की भी जांच की. विधायक राज सिन्हा ने मरीजों को दिए जाने वाले दूध और भोजन की गुणवत्ता में कमी पाया.
धनबाद विधायक पहुंचे SNMMCH, मरीजों को दिए जाने वाले भोजन और दूध की खराब गुणवत्ता पर हुए नाराज
धनबाद विधायक राज सिन्हा सेवा कार्यक्रम के तहत एसएनएमएमसीएच पहुंचे. यहां उन्होंने मरीजों के बीच फल का वितरण किया. इस दौरान इन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन और दूध की खराब क्वालिटी पर नाराजगी जाहिर की.
सेवा कार्यक्रम के तहत भाजपा विधायक राज सिन्हा धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच पहुंचे. यहां उन्होंने ना सिर्फ मरीजों के बीच फल वितरण किया बल्कि उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन और दुध की गुणवत्ता की भी जांच की. भोजन की गुणवत्ता का का निम्न स्तर देख विधायक बेहद नाराज हो गए. जिसके बाद मौके पर एसएनएमएमसीएच अधीक्षक डॉ अरुण कुमार बर्णवाल पहुंचे. अधीक्षक ने दूध की क्वालिटी और अन्य खाद्य पदार्थों के क्वालिटी की जांच कराने की बात कही.
विधायक राज सिन्हा ने कहा सेवा कार्यक्रम के तहत मरीजों को फल वितरण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लिफ्ट निर्माण की भी जांच की. जांच के दौरान मरीजों को दिए जाने वाले भोजन और दूध की गुणवत्ता में कमी पाई जिसे अधीक्षक ने सुधारने का आश्वासन दिया है. वही अधीक्षक डॉ अरुण बर्णवाल ने कहा कि दूध सप्लाई करने वाली एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.