झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद सांसद पीएन सिंह का बयान, कहा- चांद को मानने वाले कर रहे संविधान का विरोध

बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने शुक्रवार को कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वन भोज का आयोजन किया. कार्यक्रम में सांसद पशुपतिनाथ सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान सांसद ने कहा कि जो लोग चांद को मानते हैं. वहीं, आज संविधान का विरोध कर रहे हैं. इस कारण आज चंद्रग्रहण के दिन ही धनबाद विधायक ने वनभोज देकर एक अच्छा संदेश दिया है.

Dhanbad MLA Raj sinha
धनबाद विधायक राज सिन्हा

By

Published : Jan 10, 2020, 8:50 PM IST

धनबाद: बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने शुक्रवार को कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वन भोज का आयोजन किया. इस मिलन समारोह में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के साथ-साथ भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए.

देखिए पूरी खबर

इस दौरान कार्यकर्ताओं के मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई थी. धनबाद के साथ-साथ पूरे जिले से भाजपा कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में इस वनभोज में शामिल हुए और सभी ने वनभोज का लुत्फ उठाया. धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि धनबाद की जनता ने दोबारा राज सिन्हा को आशीर्वाद दिया है. यह खुशी की बात है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग चांद को मानते हैं. वहीं, आज संविधान का विरोध कर रहे हैं. इस कारण आज चंद्रग्रहण के दिन ही धनबाद विधायक ने वनभोज देकर एक अच्छा संदेश दिया है.

ये भी पढ़ें:अपराधियों ने 3 वाहनों में लगाई आग, पाइप बिछाने के काम में लगे थे वाहन
वहीं, धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने धनबाद पुलिस के किए गए कार्रवाई को वापस लेकर गलत संदेश दिया है. पुलिस का मनोबल तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हालांकि, अभी तक न्यायालय ने इसे स्वीकार नहीं किया है. आगे न्यायालय के निर्णय को देखकर भाजपा अपनी रणनीति बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details