धनबाद: शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बैंक मोड़ ओवरब्रिज की हालत इन दिनों बेहद खस्ता हो चुकी है. ओवरब्रिज की तस्वीरों को देखकर खुद ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. ओवरब्रिज की रेलिंग जर्जर हो चुकी है. कभी भी हादसे की दस्तक देने के लिए यह काफी है. ओवरब्रिज अपनी कहानी खुद-ब-खुद बयां कर रहा है.
धनबाद ही नहीं बल्कि रांची और बोकारो क्षेत्र से आने-जाने वाले वाहन इसी ओवरब्रिज से होकर गुजरते हैं. इसके साथ ही जीटी रोड के रास्ते धनबाद से होकर रांची और बोकारो क्षेत्र के जाने वाली गाड़ियों का आवागमन भी होता है. साथ ही ब्रिज झरिया को भी जोड़ती है, लेकिन इस ब्रिज की हालत काफी जर्जर हो चुकी है.
ब्रिज के नीचे दुकान लगाने वाले नया बाजार के लोगों का कहना है कि प्रशासन और सरकार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है. ब्रिज के दोनों और दरारें पड़ चुकी हैं. प्रतिदिन ब्रिज के छोटे-छोटे टुकड़े गिरते रहते हैं. बारिश के कारण पानी का रिसाव भी होते रहता है. पुल के दोनों ओर दरारें पड़ चुकीं हैं. दुकानदारों का कहना है कि यहां हमेशा किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है.