धनबाद: राजगंज थाने की महिला पुलिस का एक महिला पर लाठी बरसाने, पीटने का वीडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो महिला पुलिसकर्मी जमीन निर्माण का विरोध कर रही महिला पर लाठी से प्रहार करती दिखाई दे रहीं हैं. वायरल वीडियो में अचानक सिर पर चोट लगने से महिला बेहोश होती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें-तिलमा में जमीन पर फिर नहीं बनी बात, एक हां के लिए ग्रामीणों की मनुहार
महिला कर रही थी जमीन पर निर्माण कार्य का विरोध
दरअसल, राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर निवासी देवनारायण महतो ने अपनी पुस्तैनी जमीन पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो की ओर से कब्जे की कोशिश करने का आरोप लगाया है. साथ ही राजगंज थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. आवेदक का कहना है कि उसकी पुस्तैनी जमीन है और यह जमीन आवेदक के दादा लखीराम महतो को बंटवारे में मिली थी. इस जमीन पर आवेदक के चाचा ईश्वर लाल महतो, जयनारायण व देवनारायण का दखल कब्जा है. लेकिन आरोपी पूर्व विधायक इस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और मना करने पर पिटाई कर रहे हैं.
पुलिस ने महिला पर बरसाई लाठी
आवेदक की चाची फुलमनी देवी की ओर से इस जमीन पर निर्माण कार्य का विरोध किए जाने पर घटनास्थल पर पुलिस की ओर से मारपीट की गई. देवनारायण ने इसकी शिकायत एसपी से भी की है और न्याय की गुहार लगाई है. वहीं फुलमनी देवी का कहना है कि वह जमीन उसकी है. उसके जमीन को जबरन हथियाने का प्रयास किया जा रहा है. वह अपनी जमीन पर किसी को निर्माण नहीं करने देगी.
पुलिस कर रही जांच
वहीं, राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि महिला जमीन पर निर्माण कार्य करने से जमीन मालिक को रोक रही थी. जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची थी. जमीन हलधर महतो की है. जमीन संबंधित कागज दिखाया गया था. महिला ने जमीन का कोई दस्तावेज नहीं दिखाया. जिसके बाद महिला पर पुलिस ने सख्ती की. जमीन की जांच सीओ से कराए जाने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा. फिलहाल कार्य बंद है.