धनबादः जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अष्टम) उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच तेज गति से चल रही है. इसकी उच्चस्तरीय जांच भी की जा रही है. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी पुलिस पूरी तरह रेस है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने कई खुलासे किए हैं. दोनों आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरिडीह से घटना इस्तेमाल ऑटो के साथ गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामलाः एसआइटी गठित, ADG ऑपरेशन करेंगे जांच का नेतृत्व
एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह वही ऑटो है, जिससे न्यायाधीश को टक्कर मारी गई थी, वहीं दूसरे आरोपी को धनबाद स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. वह जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह का रहने वाला है.
एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि न्यायाधीश उत्तम आंनद की मौत को लेकर हत्या की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज की गई है. प्राथमिकी में किसी को नामजद अभियुक्त नहीं बनाया गया है. सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल ऑटो और लोगों की खोजबीन की गई. विभाग की ओर से टेक्निकल बिंदुओं पर जांच की गई.
इस जांच के बाद लखन वर्मा और राहुल वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. लखन वर्मा ऑटो का ड्राइवर है, जिसे गिरिडीह से ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया है. लखन वर्मा जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के कुम्हारपट्टी का रहनेवाला है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामलाः पुलिस ने ऑटो चालक को गिरिडीह से किया गिरफ्तार
पुलिस ने राहुल को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है, राहुल डिगवाडीह का रहने वाला है. जिस ऑटो से घटना को अंजाम दिया गया था, उस ऑटो को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. गिरिडीह मुफस्सिल थाना के मंगरूडीह से ऑटो को जब्त किया गया है. रांची से धनबाद पहुंची फॉरेंसिक टीम और एसआईटी की टीम घटना को लेकर आगे भी जांच कर रही है. हत्या की साजिश है या महज एक दुर्घटना है, इन बिंदुओं पर जांच अभी चल रही है.
धनबाद जज उत्तम आनंद हत्याकांड की जांच में तेजी लाने के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को डीजीपी नीरज सिन्हा के नेतृत्व में एक मीटिंग की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि धनबाद पुलिस से अलग एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर के नेतृत्व में एक और एसआईटी का गठन किया जाए, जो जज उत्तम आनंद हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच करेगा.
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि जज हत्याकांड की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है. एडीजी संजय आनंद लाटकर एसआईटी को लीड करेंगे, जबकि बोकारो आईजी और धनबाद एसएसपी भी इस एसआईटी में शामिल हैं.