धनबाद: उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में राजस्व और आंतरिक संसाधन के संबंध में बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने विद्युत विभाग को एक लाख से अधिक रुपये बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं और नगर निगम को भी बड़े टैक्स डिफॉल्टर की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
जिला परिवहन पदाधिकारी को समय-समय पर जांच अभियान चलाकर टैक्स चोरी करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण राजस्व लक्ष्य को हासिल करना सभी विभाग के लिए चुनौती है. प्रयास करने से सभी विभाग लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. प्राथमिकता देकर राजस्व के श्रोत को ठीक करना है.