धनबाद: जिले के साइबर थाना प्रभारी नवीन राय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे उनके खुद के गाए गीतों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने गीत के माध्यम से लॉकडाउन का पालन करने और कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है.
"छोड़ो व्यर्थ की बातें ये सब है बेमानी, इस मुश्किल में हम लिखेंगे मिलकर नई कहानी, हम हिंदुस्तानी... ये जालिम कोरोना हमे ललकार रहा है, दुनिया भर में देखो हाहाकार मचा है, नहीं मिली है अबतक इसकी कोई दवाई, छुपकर रहना इससे है बस एक उपाय" कुछ ऐसी गीतों से साइबर थाना प्रभारी नवीन राय लोगों को जागरूक कर रहे हैं.