धनबादः 14 जुलाई को उत्तर प्रदेश एटीएस और सारनाथ पुलिस ने हिरामनपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. इन गिरफ्तार तस्करों के पास से चार चाइनिज पिस्टल बरामद किया गया. इसमें एक तस्कर धनबाद के बरोरा थाना के सुमित कुमार शामिल है. सुमित कुमार की लिंक खोजने सारनाथ पुलिस धनबाद पहुंची है. हालांकि, यूपी पुलिस को अब तक ज्यादा सफलता नहीं मिली है.
यह भी पढ़ेंःकोडरमा में हथियार तस्कर गिरफ्तार, बिहार के नवादा के रहने वाले हैं आरोपी
सुमित कुमार के स्थायी पता का सत्यापन और लिंक तलाशने को लेकर सारनाथ थाना के एसआई त्रिलोकी भारद्वाज बरोरा थाना पहुचे. बरोरा पुलिस के साथ यूपी पुलिस सुमित कुमार के अमर मंद्रा पहुंची. पुलिस को हथियार तस्कर सुमित कुमार के स्थाई पता की जानकारी नहीं मिली. हालांकि, सुमित के ट्रेक्टर ड्राइवर से पूछताछ की गई. लेकिन ड्राइवर से ज्यादा जानकारियां नहीं मिली.
बता दें कि हथियार तस्करी में पकड़े गए सुमित कुमार के अलावे बक्सर (बिहार) के विवेक दुबे, मुफलिस थाने के जगदीशपुर निवासी राजकुमार, मुगलसराय (चंदौली) के संजय सिंह शामिल हैं. फिलहाल सभी हथियार तस्कर बनारस जेल में बंद है. वही धनबाद में भी हथियार सप्लाई करने की बात सामने आई है.
एसआई त्रिलोकी भारद्वाज ने बताया कि चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक तस्कर सुमित बरोरा थाना क्षेत्र के रहने वाला है. इसके सत्यापन के लिये आये थे. एसआई ने बताया कि सुमित से पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि धनबाद में भी हथियार सप्लाई करता था. इसलिये धनबाद के स्थाई पता और सप्लाई चेन की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि तस्करी में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके.