धनबादः ब्रिटेन में कोरोना का नया स्वरूप सामने आने के बाद देश के साथ-साथ झारखंड भी हाई अलर्ट पर है. ब्रिटेन से झारखंड लौटे 32 लोगों की सूची केंद्र सरकार ने राज्य को उपलब्ध करायी है. जिला प्रशासन ने तलाश शुरू करते ही धनबाद के तीन लोगों को ढूंढ निकाला है. सूची के अनुसार 11 से 23 दिसंबर के बीच रांची, धनबाद समेत छह जिलों में ब्रिटेन से लोग पहुंचे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित जिलों के डीसी और सिविल सर्जन को यात्रियों की सूची भेज दी है. धनबाद में अब तक कुल 85 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
प्रशासन ने ब्रिटेन से झारखंड आए लोगों की पहचान कर ली है. इनमें से ब्रिटेन से लौटे अविनाश कुमार का कोरोना टेस्ट कराया गया है. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल वह क्वॉरेंटाइन हैं. पिछले 12 दिनों से वह सिंदरी में रह रहे हैं.