झारखंड

jharkhand

धनबादः न्यू कोरोना वायरस स्ट्रेन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, ब्रिटेन से 3 लोगों के लौटने की सूचना

By

Published : Dec 28, 2020, 12:05 PM IST

पूरा देश ब्रिटेन में कोरोना का नया स्वरूप सामने आने के बाद हाई अलर्ट पर है. वहीं, फिलहाल राज्य में ब्रिटेन से कई लोग वापस लौटे हैं ऐसे में राज्य में चिंता बढ़ी हुई है. प्रशासन इन पर अपनी नजर बनाए हुए है. धनबाद में भी 3 लोगों के आने की जानकारी सामने आई है.

three people returned from UK in dhanbad
कॉन्सेप्ट इमेज

धनबादः ब्रिटेन में कोरोना का नया स्वरूप सामने आने के बाद देश के साथ-साथ झारखंड भी हाई अलर्ट पर है. ब्रिटेन से झारखंड लौटे 32 लोगों की सूची केंद्र सरकार ने राज्य को उपलब्ध करायी है. जिला प्रशासन ने तलाश शुरू करते ही धनबाद के तीन लोगों को ढूंढ निकाला है. सूची के अनुसार 11 से 23 दिसंबर के बीच रांची, धनबाद समेत छह जिलों में ब्रिटेन से लोग पहुंचे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित जिलों के डीसी और सिविल सर्जन को यात्रियों की सूची भेज दी है. धनबाद में अब तक कुल 85 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

देखें पूरी खबर

प्रशासन ने ब्रिटेन से झारखंड आए लोगों की पहचान कर ली है. इनमें से ब्रिटेन से लौटे अविनाश कुमार का कोरोना टेस्ट कराया गया है. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल वह क्वॉरेंटाइन हैं. पिछले 12 दिनों से वह सिंदरी में रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें-नियम विरुद्ध पोस्टिंग से IFS एसोसिएशन में सरकार के खिलाफ उबाल, कोर्ट जाने की तैयारी, पढ़ें रिपोर्ट

इसके साथ ही दो अन्य लोगों की ब्रिटेन से धनबाद पहुंचने की सूचना है. इनमें से एक जो दिल्ली से चले लेकिन धनबाद नहीं पहुंचे हैं. वह बिहार के पूर्णिया में ठहरे हुए हैं. केंद्र के निर्देश के अनुसार,आरटी-पीसीआर जांच में ब्रिटेन से आने वाले इन यात्रियों की रिपोर्ट अगर पॉजिटिव आती है तो उनका सैंपल पुणे स्थित वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में भेजा जाएगा ताकि मरीज में वायरस का नया स्ट्रेन है या नहीं, यह सामने आ सके. वहीं, उनके संपर्क में आए लोग होम आइसोलेशन में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details