धनबाद: जिला समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएफसीसीआईएल की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में लंबित भूमि का दाखिल खारिज अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया गया.
उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) के संबंध में भूमि अर्जन, हस्तांतरण और दाखिल खारिज से संबंध में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उपायुक्त ने लंबित भूमि के दाखिल खारिज को अविलंब शुरू करने और भू-अर्जन से संबंधित शेष राशि का वितरण शीघ्र करने का निर्देश दिया.