झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में लगातार बढ़ रहा कोरोना, टेस्टिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए प्रतिनियुक्त हुए पदाधिकारी - धनबाद में टेस्टिंग प्रक्रिया के लिए नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति

धनबाद में टेस्टिंग के दौरान आने वाले व्यक्तियों के नाम, पता, मोबाइल नंबर की ठीक से संधारण नहीं किए जाने को लेकर कई बार शिकायतें आती रहती हैं. जिसको लेकर अब सैंपल टेस्टिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Sadar Hospital, Dhanbad
सदर अस्पताल, धनबाद

By

Published : Aug 21, 2020, 6:40 PM IST

धनबाद:कोयलांचल धनबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. जिसको लेकर कोरोना जांच की प्रक्रिया में तेजी भी लाई जा रही है. लेकिन टेस्टिंग के दौरान आने वाले व्यक्तियों के नाम, पता, मोबाइल नंबर का ठीक से संधारण नहीं किए जाने को लेकर कई बार शिकायतें भी आती रहती हैं. जिसको लेकर अब सैंपल टेस्टिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

सदर अस्पताल, धनबाद

ये भी पढ़ें: धनबादः BJP नेता हत्या मामले में SIT का गठन, सुराग देने वाले लोगों को मिलेगा इनाम

गौरतलब है कि धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि कोरोना की टेस्टिंग के दौरान आने वाले व्यक्तियों की पहचान, मोबाइल नंबर समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ठीक तरीके से संधारण नहीं की जा रही हैं, जिसकी वजह से एसआरएफ-आईडी जनरेट करने में गलतियां होने की शिकायत मिलती रही हैं. इस समस्या के निराकरण के लिए टेस्टिंग प्रक्रिया की निगरानी आवश्यक है. जिसके लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. धनबाद सदर अस्पताल में डॉक्टर राजकुमार सिंह और पीएमसीएच धनबाद में डॉक्टर अनुपम किशोर को सैंपल टेस्टिंग प्रक्रिया की निगरानी पंजीकरण और प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details