झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः काम से हटाए जाने के बाद व्यक्ति ने की आत्महत्या, शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

धनबाद में विक्ट्री पोखरिया तालाब में एक व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान दे दी. कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति के शव को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. दरअसल, व्यक्ति को नवंबर माह में ही उसके काम से निकाल दिया गया था जिससे वह परेशान था. मृतक ब्लैक डायमंड धनसार कंपनी में बारूद वाहन चालक था.

Person committed suicide in dhanbad
शव के साथ परिजन

By

Published : Jan 8, 2021, 12:55 PM IST

धनबादःझरिया के शिमला बहाल मोड़ के रहने वाले 48 वर्षीय जयशंकर राम ने विक्ट्री पोखरिया तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला. पिछले 25 सालों से वह धनसार की ब्लैक डायमंड कंपनी में कार्यरत था. नवंबर माह में उसे कार्य से हटा दिया गया, जिसके कारण वह काफी परेशान चल रहा था. परिजनों ने बताया कि काम से हटाए जाने के कारण घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी.

ये भी पढ़ें-इन देशों में भी प्रदर्शनकारी संसद भवनों में कर चुके हैं आक्रामक विरोध, एक नजर

मृतक के भाई ने बताया कि वह ब्लैक डायमंड धनसार कंपनी में बारूद वाहन चालक था. नवंबर माह में ही उसे कार्य से हटा दिया गया था जिसके कारण वह काफी परेशान चल रहा था. वह कंपनी काम के लिए बराबर जा रहा था लेकिन कोई पहल कंपनी की ओर से नहीं की जा रही थी. अचानक सूचना मिली कि उसने पोखरिया में कूदकर अपनी जान दे दी है.

इधर, पोखरिया तलाब से शव निकाले जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ऑटो में लाद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन कंपनी से नाराज परिजनों ने शव को धनसार स्थित ब्लैक डायमंड कंपनी के मुख्य गेट पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details