धनबादःझरिया के शिमला बहाल मोड़ के रहने वाले 48 वर्षीय जयशंकर राम ने विक्ट्री पोखरिया तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला. पिछले 25 सालों से वह धनसार की ब्लैक डायमंड कंपनी में कार्यरत था. नवंबर माह में उसे कार्य से हटा दिया गया, जिसके कारण वह काफी परेशान चल रहा था. परिजनों ने बताया कि काम से हटाए जाने के कारण घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी.
ये भी पढ़ें-इन देशों में भी प्रदर्शनकारी संसद भवनों में कर चुके हैं आक्रामक विरोध, एक नजर
मृतक के भाई ने बताया कि वह ब्लैक डायमंड धनसार कंपनी में बारूद वाहन चालक था. नवंबर माह में ही उसे कार्य से हटा दिया गया था जिसके कारण वह काफी परेशान चल रहा था. वह कंपनी काम के लिए बराबर जा रहा था लेकिन कोई पहल कंपनी की ओर से नहीं की जा रही थी. अचानक सूचना मिली कि उसने पोखरिया में कूदकर अपनी जान दे दी है.
इधर, पोखरिया तलाब से शव निकाले जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ऑटो में लाद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन कंपनी से नाराज परिजनों ने शव को धनसार स्थित ब्लैक डायमंड कंपनी के मुख्य गेट पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे.