धनबाद: जिलेभर की आंगनबाड़ी सेविका और सहियाओं ने रणधीर वर्मा चौक पर वेतन वृद्धि समेत छह सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका और सहियाओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए. उन्होंने लोकगीत के माध्यम से मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना भी साधा.
रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन कर रहे आंगनबाड़ी सेविका और सहियाओं ने लोकगीत के माध्यम से मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधा. इस मौके पर संघ की जिला महामंत्री रूमा देवी ने कहा कि सरकार की कई विकास योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य आंगनबाड़ी सेविका और सहियाएं करती आ रही हैं.