धनबाद: कतरास स्टेशन पर आयोजित प्रार्थना सभा रविवार को खत्म कर दी गई. 23 जून 2017 से यह सभा शुरू हुई थी. डीसी लाइन चालू करने की मांग को लेकर इसका आयोजन किया गया था.
डीसी रेल लाइन चालू करने की मांग को लेकर कतरास स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर कतरास विकास मंच ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया था. अब आंदोलनकारियों ने प्रार्थना सभा को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है. लगातार 752 दिनों तक आंदोलनकारी स्टेशन परिसर में प्रतिदिन शाम छह बजे जमा होकर रेल लाइन चालू करने के लिए प्रार्थना सभा करते थे.
ये भी देखें- बाहर शौच करने को मजबूर सरकारी स्कूल के बच्चे, NH के पास होने के बाद भी नहीं है बाउंड्री वॉल
रविवार को भी कतरास स्टेशन और आसपास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजन 'रघुपति राघव राजा राम' से गुंजायमान हुआ. लेकिन अब यह भजन सोमवार से लोगों को सुनाई नहीं देगा. मंच के मुख्य नेतृत्वकर्ता नितेश ठक्कर की माने तो उनके शांतिपूर्ण प्रार्थना सभा आंदोलन के परिणाम है कि धनबाद-चन्द्रपूरा लाईन पर ट्रेनों का परिचालन होने लगा. जिस ट्रेन के नाम से यह लाइन है उस डीसी ट्रेन और बाकी अन्य ट्रेनें को चालू हो इसकी सुबुद्धि रेल अधिकारियों को ईश्वर दें, इसकी कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रार्थना सभा अनिश्चित समय के लिए फिलहाल स्थगित किया गया है.