झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: जेडीयू ने पत्थलगड़ी मुद्दे पर की एनआईए से जांच की मांग - जनता दल यूनाइटेड

जनता दल यूनाइटेड की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस शुक्रवार को धनबाद में आयोजित की गई. जदयू के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह ने पत्थलगड़ी मुद्दे पर एनआईए से जांच की मांग की.

Pathalgadi issue in dhanbad
सुशील कुमार सिंह

By

Published : Feb 15, 2020, 2:22 AM IST

धनबाद: जनता दल यूनाइटेड की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस शुक्रवार को धनबाद में आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख रुप से जदयू के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने पत्थलगड़ी मुद्दे पर एनआईए से जांच की मांग की. उन्होंने कहा रांची में चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की गई, जिसमें प्रदेश के नेता और उम्मीदवार भी शामिल थे.

देखिए पूरी खबर

जेडीयू प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह ने धनबाद में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के भावी कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले दिनों रांची में पार्टी की समीक्षा बैठक में लिए गए फैसले के आलोक में जेडीयू आगामी 17 मार्च 2020 को राजभवन रांची में आयोजित धरना पर राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपेगा.

उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से पार्टी ने निर्णय लिया कि बिहार में वर्तमान हेमंत सरकार जाने अनजाने राष्ट्रीय विरोधी शक्तियों का साथ दे रहे हैं. पार्टी इसकी जांच की मांग करती है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कुछ दिन पहले 7 सदस्यीय टीम ने पत्थलगड़ी पर मामले की पड़ताल की थी. उन्होंने कहा कि भोले-भाले आदिवासी लोगों को बरगला कर संविधान के विरुद्ध किया गया है. उन्होंने पत्थलगड़ी मुद्दे पर एनआईए से जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details