धनबाद: डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह से फोन पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. किसी ने उनसे दो लाख रुपए की रंगदारी की मांग फोन पर की है. रंगदारी नहीं देने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी भी फोन करने वाले ने दी है. इस मामले में एसएसपी को एकलव्य सिंह ने शिकायत की है.
धनबाद: डिप्टी मेयर से फोन पर 2 लाख की मांगी रंगदारी, SSP से की शिकायत - डिप्टी मेयर को जान से मारने की धमकी
धनबाद डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह से फोन पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. एकलव्य सिंह ने कहा है कि 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात ने फोन की. फोन करने वाले ने 2 लाख की रंगदारी मांगी.
डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह
एसएसपी को की गई शिकायत में एकलव्य सिंह ने कहा है कि 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात ने फोन की. फोन करने वाले ने 2 लाख की रंगदारी मांगी. इसके साथ ही रुपए नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी भी दी. इस मामले पर एसएसपी से कानूनी कार्रवाई करने की मांग एकलव्य सिंह ने की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.