झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

साइबर अपराधियों की तलाश में धनबाद पहुंची दिल्ली पुलिस, दो को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की टीम धनबाद पहुंची और गोविंदपुर थाना इलाके से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद दोनों को अपने साथ दिल्ली ले जाएगी.

By

Published : Aug 23, 2022, 8:39 PM IST

Delhi Police arrested two cyber criminals from Dhanbad
Delhi Police arrested two cyber criminals from Dhanbad

धनबाद: झारखंड के जामताड़ा के साइबर अपराधी देश भर में कुख्यात हैं. इन्होंने लगभग सभी राज्यों में तहलका मचा रखा है. ताजा घटना क्रम में दिल्ली नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट साइबर थाने की पुलिस ने धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है (Delhi Police arrested two cyber criminals from Dhanbad). दो अन्य की तलाश में जामताड़ा और देवघर में छापेमारी चल रही है.

ये भी पढ़ें:जामताड़ा में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, तीन गिरफ्तार, दो फरार

झारखंड का जामताड़ा साइबर ठगी के लिए कुख्यात है. हर दिन नए हथकंडे अपना कर यहां के साइबर अपराधी लोगों से ठगी करते हैं. इनके निशाने पर अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक रहे हैं. ताजा मामले में धनबाद पहुंची दिल्ली नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट साइबर थाने की पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी जारी कर रही है. दिल्ली साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर अमित मलिक के अनुसार दिल्ली के निजी कंपनी में कार्यरत राजेश शर्मा नाम के एक शख्स ने 27 जुलाई को मामला दर्ज कराया है.

उनके खाते से 2 लाख 40 हजार रुपये डीटीडीसी कुरियर डिलीवरी सर्विस के नाम से उड़ा कर जामताड़ा के छोटू और अशफाक नाम के दो साइबर अपराधियों ने मुर्गाबनी के सिराज के खाते में रुपए ट्रांसफर किए. फिर उस पैसे में से 40 हजार रुपए उसके बड़े भाई अजहरुद्दीन ने ATM के माध्यम से निकासी कर खर्च किया. पकड़े गए अपराधियों को कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया जाएगा. अमित मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ होगी, साथ ही अन्य दो साइबर अपराधियों की तलाश में जामताड़ा और देवघर में छापेमारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details