धनबाद: कोयलांचल के को-ऑपरेटिव बैंक में करोड़ों रुपए के गबन का मामला सामने आया है. बता दें कि बैंक में एजेंट के रूप में कार्यरत राजकुमार सिंह नाम के एक एजेंट ने 30-40 लोगों से लाखों रुपए लेकर फरार हो गया है. वह लोगों के दुकान में जाकर हर दिन पैसे लेता था और बैंक में जमा नहीं करता था. इसकी जानकारी लोगों को तब हुई जब लोग अपना पासबुक एंट्री करवाने के लिए बैंक पहुंचे.
जांच की मांग
धनबाद के कोर्ट मोड़ में स्थित को-ऑपरेटिव बैंक में एजेंट के रूप में कार्यरत राजकुमार सिंह धनबाद में घूम-घूमकर लोगों से रुपए कलेक्ट करता था. जिसकी रसीद भी दी जाती थी, लेकिन वह इन पैसों को बैंक में जमा नहीं करता था. धनबाद के बैंक मोड़ में एक आयुर्वेदिक दुकान चलाने वाले अनिल कुमार ने धनबाद थाने में इसकी लिखित शिकायत की है और जांच की मांग की है.
होगी कार्रवाई
उनका आरोप है कि उनके अकाउंट में मात्र 4 से 5 लाख है. जबकि टोटल 32 लाख रुपए होना चाहिए था. 27 लाख का कोई लेखा-जोखा बैंक में से नहीं मिल रहा है. अनिल कुमार ने कहा कि ऐसा 30-40 लोगों के साथ हुआ है. यह मामला करोड़ों का है. उन्होंने बैंक के मैनेजर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और धनबाद थाने में लिखित आवेदन में को-ऑपरेटिव बैंक मैनेजर प्रमोद कुमार और एजेंट राजकुमार सिंह पर कार्रवाई करने की बात कही है.