झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद की बहू दीपिका को जेपीएससी में मिली कामयाबी, प्रथम प्रयास में मिली सफलता

धनबाद के दीपिका कुमारी को जेपीएससी में सफलता मिली है. उन्होंने जेपीएससी में 45वीं रैंक हासिल की है. इस सफलात से दीपिका और उनके परिवार के लोग काफी उत्साहित हैं.

Deepika got success in JPSC
धनबाद की बहू दीपिका को जेपीएससी में मिली कामयाबी

By

Published : Jun 2, 2022, 3:59 PM IST

धनबादःझारखंड लोक सेवा आयोग की 7-10वीं सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में बरवाअड्डा क्षेत्र के पंडुकि की बहू और चिरकुंडा की बेटी दीपिका कुमारी ने कामयाबी हासिल की है. दीपिका ने झारखंड में 45वीं रैंक प्राप्त की है और उन्हें झारखंड निबंधन सेवा मिला है.

यह भी पढ़ेंःJPSC RESULT 2022: वेल्डर की बेटी सावित्री ने जेपीएससी परीक्षा में किया टॉप, पहले प्रयास में ही मिली सफलता


पंडुकी के रहने वाले मंटू प्रसाद की पत्नी दीपिका कुमारी ने जेपीएससी की परीक्षा में कामयाबी हासिल की है. दीपिका की शादी वर्ष 2014 में हुई थी. उन्हें एक पुत्र भी है, जिसकी उम्र छह साल है. दीपिका इस सफलता से काफी उत्साहित हैं और इसका श्रेय ईश्वर, गुरूजन और पति को देतीं हैं. दीपिका ने कहा कि 2020 से जेपीएससी की तैयारी शुरू की. जेपीएससी की तैयारी में पति के साथ साथ भाई का काफी सहयोग मिला, जिससे साल 2022 में जेपीएससी क्रैक कर सकी.

क्या कहते हैं जेपीएससी के सफल अभ्यर्थी

जेपीएससी में सफलता मिलने के बाद दीपिका के घर बधाई देने वालों की लाइन लग गई है. इसके साथ ही परिवार और रिश्तेदार लगातार फोन कर बधाई दे रहे हैं. वहीं, पंडुकी इलाके में खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details