निरसा, धनबाद: निरसा के एग्यारकुंड प्रखंड सचिवालय में ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार की ओर से एक दिवसीय दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
18 से 35 वर्ष की महिलाएं ले सकेंगी लाभ
कार्यक्रम में प्रखंड से सैकड़ों की तादाद में महिला उपस्थित हुईं और इस योजना का बारे में जानकारी ली. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि यह योजना झारखंड सरकार की ओर से चलाई जा रही है. इस योजना का लाभ 18 से 35 वर्ष की महिलाएं ले सकेंगी.