झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - धनबाद में पेड़ से लटका मिला शव

धनबाद के सदर थाना क्षेत्र में युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला. मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

Deadbody of youth found hanging from tree in Dhanbad
युवक की हत्या

By

Published : Dec 28, 2019, 2:04 PM IST

धनबादः सदर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा लॉ कॉलेज मोड़ के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. जबकि मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा लॉ कॉलेज मोड़ के समीप एक पेड़ से लटके युवक का शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, पूछताछ में उसकी पहचान कार्तिक राम के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-नए साल के स्वागत के लिए तैयार है लौहनगरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर कार्तिक की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के भाई रमेश राम ने बताया कि 3 माह पहले ही उसने प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से ही वह अपने ससुराल में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. रमेश ने बताया कि 2 दिन पहले लड़की के परिजनों ने युवक की पिटाई की थी. जिसकी जानकारी उसने अपने भाई को फोन पर दी थी. वहीं, मृतक के परिजनों ने कार्तिक की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details