झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मथुरा से मजदूरों का शव पहुंचा कतरास, जहरीली शराब पीने से हुई थी मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में ईंट भट्ठे में काम करने वाले झारखंड के दो मजदूरों की मौत हो गई. मजदूरों के शव को यूपी सरकार ने उनके निवास बाघमारा के कतरास निचितपुर भेज दिया है. शव पहुंचने पर घर में मातम का माहौल है. वहीं, विधायक ढुल्लू महतो मजदूरों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे.

deadbody of laborers reached Dhanbad from Mathura
मजदूरों के आवास में भीड़

By

Published : Dec 26, 2020, 10:07 AM IST

धनबादः उत्तर प्रदेश के मथुरा में ईंट भट्ठे में काम करने वाले झारखंड धनबाद जिले के दो मजदूर भीम बाउरी और राजकुमार बाउरी की मौत जहरीली शराब के सेवन करने के कारण हो गयी. यूपी सरकार ने दोनों मजदूरों के शव को मजदूरों के निवास बाघमारा के कतरास निचितपुर भेज दिया है. शनिवार को दोनों मजदूरों का शव निचितपुर पहुंचा. दोनों मजदूर सगे भाई थे. मजदूरों का शव पहुंचने के बाद माहौल गमहीन हो गया. शव के पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो को सीएम सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे

मजदूरों के शव पहुंचने की सूचना मिलने पर विधायक ढुल्लू महतो मजदूरों के आवास निचितपुर पहुंचे. विधायक मजदूरों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे. उन्होंने परिवार के लोगों को संभालने का काम किया. विधायक ने अपनी तरफ से हर तरह की मदद का भरोसा दिया है. विधायक ने मजदूर के परिजनों को कहा कि किसी भी तरह की जरूरत हो तो बेझिझक उन्हें बताएं. विधायक ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सभी मजदूर परिजन के साथ हैं. यह दुख कोई बांट तो नहीं सकता लेकिन कोई भी आवश्यकता इन लोगों को होगी तो उसे हर हाल में पूरा करने का काम किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details