धनबाद:जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ताकोला में विवाहिता का शव घर के आंगन स्थित पेड़ पर लटकता पाया गया. महिला का नाम रंजू देवी है. वह बस्ताकोला निवासी अमरजीत महतो की पत्नी थी. महिला के ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं. रंजू देवी की 15 दिन का बच्चा भी है. घटना के बाद उसके पिता जवाहर यादव ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढे़ं: निजी क्लिनिक में हुई थी बच्चे की मौत, डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
विवाहिता के पति अमरजीत महतो मदनपुर में मजदूरी करता है. रंजू अपने ससुर और बच्चे के साथ घर में रहती थी. रंजू देवी के ससुर निरजंन महतो ने बताया कि सभी लोग ठीक से रह रहे थे. सोमवार की रात में सभी को खाना खिलाकर वह सोने चली गई. रात में अचानक बच्चा रोने लगा. बहु के कमरे में जाकर देखा तो वह कमरे नहीं थी. घर के आंगन में देखा तो वह पेड़ से लटकी हुई थी. आधी रात को बच्चे के रोने की आवाज सुनकर घर के और भी लोग जग गए. रंजू कपड़े का फंदा लगाकर पेड़ से झूल रही थी. शोर सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर पंहुच गए.
महिला के पिता ने ससुराल वालों पर लगाए कई आरोप
स्थानीय महेंद्र पासवान ने बताया कि पास में रहने वाली रंजू देवी का शव पेड़ से लटका पाया गया है. वहीं रंजू के पिता का कहना है कि मोहल्ले के लोगों के जानकारी दिए जाने के बाद वो मौके पर पहुंचे. ससुराल पक्ष के लोगों ने मामले को लेकर कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि रंजू के साथ हमेशा मारपीट और प्रताड़ित किया जाता था. फोन पर भी बात नहीं करने दिया जाता था. कुछ दिन पहले जब वो बेटी को देखने आए थे तो रंजू के ससुर निरंजन महतो ने गाली गलौज किया था और मारपीट की कोशिश की थी.