धनबाद: बाघमारा में सिनीडीह पंचायत की मुखिया सुमन देवी के देवर दुलारचंद चौहान का शव बुधवार देर शाम पास के ही एक घर में पाया गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मधुबन थाने में सूचना दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि दुलारचंद की हत्या वहीं के 3 युवकों और अज्ञात लोगों ने मिलकर की है. हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या भी मान कर चल रही है.
धनबाद: मुखिया के देवर का संदिग्ध हालत में मिला शव, नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - बाघमारा में मुखिया के रिश्तेदार का शव मिला
बाघमारा में सिनीडीह पंचायत की मुखिया सुमन देवी के देवर दुलारचंद चौहान का शव बुधवार देर शाम पास के ही एक आवास में पाया गया. घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपियो की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर मधुबन थाने का घेराव कर दिया.
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपियो की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर मधुबन थाने का घेराव कर दिया. साथ ही शव के साथ प्रदर्शन करते हुए नावागढ़ कतरास मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान कतरास नवागढ़ मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहा.
इसे भी पढे़ं:देवघर में धूमधाम से मनाई जा रही मकर संक्रांति, बाबा भोले पर चढ़ाया गया तिल
परिजनों के हंगामे के बाद मधुबन थाना, बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू पहुंची और परिजनों से बात की. साथ ही सड़क से जाम हटाने का आग्रह भी किया. डीएसपी की ओर से घटना में उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद सड़क से जाम हटा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं, डीएसपी ने कहा कि मामले में एक जांच टीम गठित की गई है, जो तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.