ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका - धनबाद शव बरामद की खबर

धनबाद के गोमो स्थित हरिहरपुर गांव के पास धनबाद-गया रेलमार्ग पर एक व्यक्ति का शव मिला. जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Dead body of a person found on railway track in dhanbad
शव
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 12:55 PM IST

टुंडी,धनबाद: जिले के गोमो स्थित हरिहरपुर गांव के पास धनबाद-गया रेलमार्ग पर डाउन लाइन के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देखें पूरी खबर
शव के हालात देख आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है. मृतक के कान के पास किसी धारदार हथियार के चोट के निशान हैं, उसके नाक और कान से खून निकल रहा था. मृतक की पहचान हरिहरपुर गांव निवासी स्व.दर्शन सिंह के 32 साल के पुत्र राजेश सिंह के रूप में की गई है. मृतक का विवाह लगभग दो वर्ष पूर्व हुआ था उसके एक बेटी और एक बेटा हैं.

ये भी पढ़े-चतरा: प्रकृति संवार रही जीवन, महिलाएं पलाश के पत्तों से बना रहीं पत्तल पर कम दाम का संकट

परिजनों ने बताया कि राजेश रात के आठ बजे घर से निकला था काफी खोजबीन के बाद भी कहीं उसका पता नहीं चला. सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर होने की सूचना पर पहुंचे तो पाया कि उसके कानपट्टी के पास चोट के गहरे निशान हैं. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. शव मिलने की सूचना पर हरिहरपुर थाना प्रभारी अंगनु भगत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. कागजी कार्रवाई प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया. इधर रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर रेलवे ने कॉशन पर ट्रेन को चलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details