झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः सड़क पर घंटों पड़ा रहा एक व्यक्ति का शव, किसी ने नहीं ली सुध - धनबाद में मिला व्यक्ति का शव

धनबाद में पुलिस प्रशासन की लापरवाही और आम लोगों की असंवेदनशीलता का एक दृश्य देखने को मिला. जहां घंटों एक व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा रहा, लोगों की नजर तो उस पर पड़ी पर किसी ने उसको देखने की जहमत नहीं उठायी.

Dead body found in Dhanbad
धनबाद में मिला व्यक्ति का शव

By

Published : Jun 21, 2020, 9:10 AM IST

धनबाद: झरिया इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना देखने को मिली है. जहां एक व्यक्ति की सड़क किनारे मौत होने के बाद भी उस इलाके से किसी ने उस उस व्यक्ति को देखने की जहमत नहीं उठायी. हालांकि की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-भारत सहित छह देशों पर अब उत्तर कोरियाई साइबर हमले का खतरा

बता दें कि झरिया थाना क्षेत्र के अग्रवाल धर्मशाला के सामने एक अधेड़ व्यक्ति का शव शनिवार सुबह से ही पड़ा हुआ था. आने जाने वाले लोग शव को देखकर चले जा रहे थे. इस दौरान झरिया थाना की गश्ती वाहन कई बार उस जगह से गुजरा लेकिन ना तो प्रशासन ना ही आने जाने वाले लोगों ने इस ओर ध्यान दिया. वहीं, शाम को किसी व्यक्ति ने शव देख पुलिस को सूचना दी.

जिसके बाद झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त में जुट गई. वहीं, घंटों बाद अधेड़ व्यक्ति की शव की पहचान भालगढ़ा के शिवजी के नाम से हुई है. वहीं मृतक के आस-पास के लोगों ने बताया कि यह मजदूरी करता था. मंदिर के पंडितजी ने बताया की सुबह से ही यह शव यहां पड़ा हुआ था. देखने के बाद पता चला कि यह मरा पड़ा हुआ है. जिसके बाद उन्होंने शव पर कपड़ा रखवा दिया. पुलिस ने शव की जांच पड़ताल कर पोस्मार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया.

वहीं, घटना को लेकर लोगों ने कहा कि पुलिस ने कोरोना कहर के बाद बहुत ही अच्छी तरह कोरोना वॉरियर्स के तौर पर काम किया है, लेकिन अब पुलिस अपने पुराने रंग में लौट आई है और इन सभी चीजों पर ध्यान ना देकर दूसरी चीजों पर ज्यादा ध्यान दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details