धनबाद: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के मछली पट्टी केंदुआ स्थित जूता सोल के गोदाम में 25 वर्षीय मुन्ना कुरैशी का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला. वह सिजुआ भद्रीचक का रहनेवाला था. पिछले दस बारह दिनों से वह यहां काम कर रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार जूता सोल गोदाम के मालिक सद्दाम कुरैशी को एक कॉल आया. यह कॉल एक लड़की ने किया था. लड़की ने फोन पर बताया कि मुन्ना का फोन अचानक स्वीच ऑफ मिल रहा है. लड़की ने मुन्ना के बारे में जानकारी लेनी चाही. गोदाम के मालिक सद्दाम ने भी मुन्ना को फोन लगाया लेकिन उसका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला. सद्दाम ने अपने किसी स्टाफ को गोदाम जाकर मुन्ना के बारे में पता लगाने को कहा.