झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः गोदाम में फांसी के फंदे से लटकती मिली युवक की लाश, कुछ दिनों पहले तय हुई थी शादी - धनबाद में मिला एक व्यक्ति का शव

धनबाद के केंदुआडीह में स्थित जूता सोल के गोदाम में 25 वर्षीय एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया. युवक का नाम मुन्ना कुरैशी था. बताया जा रहा है कि मुन्ना की शादी कुछ दिनों पहले ही तय हुई थी.

Dead body of a man found in the warehouse of Shoe Sol
फांसी के फंदे से झूलता मिला युवक का शव

By

Published : Jul 17, 2020, 7:27 AM IST

धनबाद: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के मछली पट्टी केंदुआ स्थित जूता सोल के गोदाम में 25 वर्षीय मुन्ना कुरैशी का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला. वह सिजुआ भद्रीचक का रहनेवाला था. पिछले दस बारह दिनों से वह यहां काम कर रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार जूता सोल गोदाम के मालिक सद्दाम कुरैशी को एक कॉल आया. यह कॉल एक लड़की ने किया था. लड़की ने फोन पर बताया कि मुन्ना का फोन अचानक स्वीच ऑफ मिल रहा है. लड़की ने मुन्ना के बारे में जानकारी लेनी चाही. गोदाम के मालिक सद्दाम ने भी मुन्ना को फोन लगाया लेकिन उसका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला. सद्दाम ने अपने किसी स्टाफ को गोदाम जाकर मुन्ना के बारे में पता लगाने को कहा.

ये भी पढ़ें-रांची में नशे के 9 सौदागर गिरफ्तार, 255 किलो गांजा के साथ हुई गिरफ्तारी

स्टाफ जब गोदाम पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद पाया. काफी कोशिशों के बावजूद दरवाजा अंदर से नहीं खोला गया. मामले की जानकारी सद्दाम को दी गई. सद्दाम और अन्य लोगों ने गोदाम का दरवाजा तोड़ा. गोदाम के अंदर मुन्ना फांसी के फंदे से झूल रहा था. जब तक उसे नीचे उतारते उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही मुन्ना की शादी तय हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details