धनबादः बाघमारा के तेतुलमारी थाना अंतर्गत गया पुल के समीप बने जलमीनार में एक युवक का शव मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक का नाम प्रदीप लाला था जो तेतुलमारी टाउनशिप का निवासी था. फिलहाल घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच में जुट गई.
धनबाद के तेतुलमरी में जलमीनार पर मिला युवक का शव, इलाके में मचा सनसनी - धनबाद में मिला युवक का शव
धनबाद के तेतुलमारी थाना अंतर्गत एक जलमीनार में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. युवक की पहचान तेतुलमारी टाउनशिप निवासी प्रदीप लाला के रूप में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जलमीनार पर मिला युवक का श
ये भी पढ़ें-डायन करार देकर हुई थी सात लोगों की हत्या, 15 साल बाद 16वां आरोपी गिरफ्तार
वहीं, मामले में स्थानीय पंचायत समिति सदस्य का कहना है कि लॉकडाउन में लोग पानी की व्यवस्था करने के लिए दूर नहीं जा सकते हैं. साथ ही आर्थिक तंगी के कारण पानी खरीद भी नहीं पा रहे हैं. इसलिए हो सकता है पानी की तलाश में ही यह युवक जलमीनार पर गया होगा और यह घटना हो गयी. वहीं, स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.