झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: पटरी किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद, इलाके में हड़कंप - धनबाद में रेलवे लाइन के किनारे शव बरामद

बाघमारा में गोमो-चक्रधरपुर रेलवे लाइन के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में एक शव बरामद हुआ है. शव का धड़ सिर से गायब है. जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

पटरी किनारे क्षत-विक्षिप्त अवस्था में शव बरामद
Dead body found near railway track in Dhanbad

By

Published : May 23, 2020, 1:55 PM IST

धनबाद: बाघमारा के गोमो-चक्रधरपुर रेलवे लाइन के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में एक शव बरामद हुआ है. शव के पास से कुछ रुपये ओर गले की माला मिली है, जबकि शव का सिर गायब है. जिससे शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांचीः अग्निशमन मुख्यालय में लगी आग, कॉन्फ्रेंस रूम को नुकसान, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

बाघमारा के गोमो-चक्रधरपुर रेलवे लाइन के किनारे क्षत-विक्षप्त अवस्था में एक शव बरामद हुआ है. जिसकी सूचना रेल फाटक में ड्यूटी कर रहे गेटमेन ने रेल पुलिस और स्टेशन प्रबंधन को दी. सूचना पाकर रेल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शव मिलने की खबर सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे. लेकिन कोई भी शव की शिनाख्त नहीं कर पाया. लोगों का कहना था कि शायद वो शख्स प्रवासी मजदूर होगा, जिसकी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details