झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः गोमो में किशोर का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - Hariharpur Police Station Dhanbad

धनबाद के चैता गांव के कुएं में 14 साल के किशोर का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. छुट्टू राय चार दिनों से लापता था. इसकी शिकायत परिजनों ने स्थानीय थाना में की थी. ग्रामीणों ने हरिहरपुर पुलिस को शव मिलने की सूचना दी थी.

dead body found in Dhanbad
धनबाद में शव बरामद

By

Published : Oct 23, 2020, 10:06 AM IST

धनबाद: जिले के गोमो स्थित हरिहरपुर थाना क्षेत्र के चैता गांव के कुएं में 14 वर्षीय किशोर का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान चैता के राय टोला निवासी जीवनधन राय के बेटे छुट्टू राय के रूप में की गई है. वह पिछले चार दिनों से लापता था, जिसकी शिकायत परिजनों ने स्थानीय थाना में की थी.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: दक्षिण भारतीयों का वमलाकोलुयु पूजा, 9 दिनों तक करते हैं मां की आराधना

जानकारी के अनुसार आज सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गए तो उन्होंने पाया कि गांव के समीप रेलवे लाइन के सामने वाले कुएं में एक किशोर का शव है. शव मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह चारों ओर फैल गई. जिसके बाद वहां लोगों की काफी भीड़ जुट गई. खबर पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान की.

शव मिलने की खबर ग्रामीणों ने हरिहरपुर पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुटी है. मृतक के दो भाई और दो बहन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details