धनबाद: जिले के गोमो स्थित हरिहरपुर थाना क्षेत्र के चैता गांव के कुएं में 14 वर्षीय किशोर का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान चैता के राय टोला निवासी जीवनधन राय के बेटे छुट्टू राय के रूप में की गई है. वह पिछले चार दिनों से लापता था, जिसकी शिकायत परिजनों ने स्थानीय थाना में की थी.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: दक्षिण भारतीयों का वमलाकोलुयु पूजा, 9 दिनों तक करते हैं मां की आराधना
जानकारी के अनुसार आज सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गए तो उन्होंने पाया कि गांव के समीप रेलवे लाइन के सामने वाले कुएं में एक किशोर का शव है. शव मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह चारों ओर फैल गई. जिसके बाद वहां लोगों की काफी भीड़ जुट गई. खबर पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान की.
शव मिलने की खबर ग्रामीणों ने हरिहरपुर पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुटी है. मृतक के दो भाई और दो बहन हैं.