धनबाद: जिले के धैया स्थित मंडल तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ पाया गया. शव मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद काफी देर बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
धनबादः अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, अब तक नहीं हो सकी शिनाख्त - धनबाद में एक व्यक्ति की मौत
धनबाद में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-आखिर कब होगा पाकुड़ के बीड़ी अस्पताल का उद्धार, विभाग रो रहा स्टाफ की कमी का रोना
स्थानीय जब तालाब की तरफ पहुंचे तो एक शव को पानी में देखा. शव को देखने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पूरी घटना की जानकारी धनबाद थाने को दी. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद धनबाद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला. शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.