धनबाद: जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अमित कुमार ने सोमवार को एक बैठक की. इस बैठक के दौरान डीसी ने समाहरणालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों को न्यूनतम कर्मियों के साथ खोलने का आदेश दिया है.
उपायुक्त ने कहा है कि 24 मार्च 2020 से राज्य में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान अधिकांश कर्मी कार्यालय से अनुपस्थित हैं और संबंधित कार्यालय या शाखा बंद है. ऐसे में महत्वपूर्ण कार्यों का संपादन करने में कठिनाई हो रही है.