झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में नृत्य और संगीत प्रतियोगिता का आयोजन, 12 राज्यों के कलाकार होंगे शामिल - झारखंड न्यूज

धनबाद में नृत्य और संगीत प्रतियोगिता का अयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 15 से 18 जुलाई के बीच आयोजित की जायेगी, जिसमें 12 राज्यों के कलाकार शामिल होंगे.

Dance and music competition
धनबाद में नृत्य और संगीत प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Jun 4, 2022, 10:27 PM IST

धनबादः ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल ड्रामा, डांस और म्यूजिक प्रतियोगिता काला हीरा का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 15 से 18 जुलाई तक कोयला नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित की जायेगी. इस प्रतियोगिता में 12 राज्यों के कलाकार हिस्सा लेंगे.

बीसीसीएल नृत्य संगीत नाट्य संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि नृत्स और संगीत प्रतियोगिता में 12 राज्यों के 16 नाट्य समूह और चार राज्यों से संगीत कलाकार शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान काला हीरा संस्था की ओर से कोरोना पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की जायेगी.

देखें पूरी खबर


बीसीसीएल नृत्य संगीत नाट्य संघ के अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड के रांची, गिरिडीह, जमशेदपुर, धनबाद और बिहार के सिवान और आरा के कलाकार शामिल होंगे. इसके अलावे मणिपुर, उत्तराखंड, दिल्ली, ओडिशा, नागालैंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली के भी कलाकार शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कुछ टीवी कलाकार भी सिलेब्रिटी के रूप में शामिल होंगे और फिल्मी कलाकार के भी आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details