धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के कैरेज एंड वैगन विभाग में कार्यरत रेलकर्मी कुणाल किशोर के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने कार्यालय में घुसकर मारपीट की. घायल रेल कर्मी को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घायल रेलकर्मी ने बताया कि वह अपने कार्यालय में काम कर रहा था. इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति आया और कॉलर पकड़कर उसे कार्यालय के दूसरे कमरे में ले गया. जहां पर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस आंदोलनरत किसानों के पक्ष में बुलंद करेगी आवाज, आठ जनवरी को चलाएगी 'किसानों के लिए बोले भारत' कैंपेन
मामले की जानकारी मिलने के बाद ईसीआरकेयू के कई नेता घायल रेलकर्मी से मिलने अस्पताल पहुंचे. नेताओं का कहना है कि यह एक निंदनीय घटना है, जिसके लिए वह लोग प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया में हैं. रेलवे कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मी सुरक्षित नहीं है. रेलकर्मियों की सुरक्षा के लिए डीआरएम से नेताओं ने गुहार लगाई है. रेलकर्मियों में घटना के बाद काफी आक्रोश है. रेल प्रबंधन को मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए.