धनबादः जिला में लगातार बारिश की वजह से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. इसके अलावा नुकसान भी रहा है. यहां पदुगोड़ा पंचायत अंतर्गत कुलटांड़-हांथुडीह रेलवे फाटक से हांथुडीह वाशरी कॉलोनी जाने वाले सड़क बारिश की वजह से धंस गई है. बीच सड़क दो बड़े गोफ बन गए हैं.
इसे भी पढ़ें- Cyclone Gulab: बारिश में ढह गया बीसीसीएल के एरिया 09 का परियोजना कार्यालय, 2 गार्ड घायल
बीते दो दिनों से भारी बारिस के वजह से करीब 3 मीटर डायमीटर का 2 बड़े गोफ बन गया. जिसकी गहराई लगभग 12 लगभग फीट होगी. गोफ के बनने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत है. इस वजह से लगभग 2 हजार की आबादी इससे प्रभावित हुई है और आवागमन बाधित हो गई हैं. लोगों को आने-जाने के लिए दूसरा रास्ता नहीं होने की वजह से इसी रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे लोग काफी डरे हुए हैं. घटना के लगभग 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बीसीसीएल प्रबंधन हो या रेल प्रबंधन सूचना के बाद मौके पर नहीं पहुंचे हैं.
गोफ से कुछ ही दूरी पर गोमो खड़कपुर रेल ट्रैक है, वहीं नेशनल हाइवे-32 हाफ किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसे में इस गोफ की वजह से कोई बड़ी अनहोनी ना हो इसको लेकर प्रशासन को विशेष ध्यान देने की दरकार है.
करीब 2 वर्ष पूर्व भी कुलटांड़ के फुटबाल ग्राउंड में भी इसी तरह भू-धंसान हो गया था. जिससे क्षेत्र में दहसत का माहौल था. इस क्षेत्र में बीसीसीएल के कई बंद खदान पड़े हैं, जिससे यहां भू-धंसान बीते कई वर्षों से लगातार हो रहा है. इसका मुख्य कारण बीसीसीएल द्वारा कोयले की निकासी करने के बाद उसमें बालू की भराई नहीं की गई. बीसीसीएल द्वारा भी इसमें खानापूर्ति कर छोड़ दिया गया है. इसके अलावा इस क्षेत्र में लगातार अवैध कोयले की भी धंधे जोरो पर हैं, इस पर बीसीसीएल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन मौन बैठे हैं.