धनबादः साइबर अपराधियों के कारनामे आये दिन आम लोगो का नींद हराम कर रहा है. दरअसल बाघमारा थाना क्षेत्र में जहां साइबर अपराधियों ने केशलपुर कोलियरी की एक युवती को फोन पर 25 लाख का प्रलोभन देकर मोबाइल हैक कर लिया और उसके मोबाइल को बंद करवा कर उसके नंबर का इस्तेमाल कर अन्य लोगों को धमकी देकर रंगदारी की मांग की.
मामले में पीड़ित युवती का कहना है कि मोबाइल ऑन करने पर उसके मोबाइल पर लगातार कई लोगों का फोन कॉल आने लगा और धमकी तथा रंगदारी मांगने की शिकायत करने लगे. जिससे युवती का पूरा परिवार भयभीत हो गया. इसे लेकर युवती के पिता नारायण सिंह ने देर रात रामकनाली ओपी पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. शिकायतकर्ता नारायण सिंह ने अपने शिकायत में लिखा है कि उनकी पुत्री के मोबाइल पर अज्ञात लोगों के द्वारा फोन कर 25 लाख का लॉटरी लगने की बात कह कर जरूरी कागजात तैयार कर रुपए की भुगतान करने के लिए आधे घंटे तक मोबाइल बंद करने और किसी अन्य नंबर से व्हाट्सएप कॉलिंग करने को कहा. जिसके आधे घंटे बाद उनके मोबाइल पर बहुत सारे कॉल आने लगे और कॉल करने वाले लोगों ने शिकायत करने लगे कि आपके नंबर से धमकी दिया जा रहा है.